संभल, मई 17 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले बीआरसी पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत हुए शिक्षकों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथि बीईओ देवेंद्र कुमार व विनोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा देश की बुनियाद है। शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें। जिससे सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ोत्तरी हो। इस बीच सेवानिवृत हुए शिक्षकों में अमर सिंह, प्रमोद कुमार, भूपसिंह रावत, जयसिंह, मदनपाल, राजेश, शफीकृर्रहमान, सुधा, रजनी गोयल, रीता वार्ष्णेय व निशा पांडेय को शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया। अध्यक्षता जिला स...