हापुड़, अगस्त 26 -- रेलवे से सेवानिवृत्त हुए एक कर्मचारी के खाते से साइबर ठगों ने पेंशन चालू कराने के नाम पर साढ़े दस लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों की गिरफ्तारी और पैसे वापस कराने की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर थाना साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी निवासी अरुण प्रकाश शर्मा ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया कि वह रेलवे से 30 जून को सेवानिवृत्त हुए है।23 अगस्त को एक मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर उनके संपूर्ण भारतीय रेल के रिटायरमेंट के कागज, पीपीओ आदि का विवरण उन्हें भेजा गया। उसके बाद एक काॅल आई जिसमें बताया गया कि पेंशन चालू करने के लिए एटीएम पर जाकर एक पर्ची निकलेगी, उस पर्ची व पेंशन आर्डर के साथ मुरादाबाद रेल कार...