सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- डॉ अभिषेक महाजन सेवानिवृत्त हुए पांच पुलिस कर्मियों को एसपी ने दी विदाई सिद्धार्थनगर। पुलिस लाइंस सभागार में रिटायर हुए पांच पुलिस कर्मियों को शनिवार एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने विदाई दी। उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त एसआई सुभाष प्रसाद, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, लीडिंग फायरमैन विजय पाल सिंह व कुक दीनदयाल साहनी को एसपी ने माला पहनाकर, शाल व धर्मग्रन्थ आदि भेंटकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक संपर्क करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...