कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड संसाधन केंद्र, कोडरमा में एक सादा लेकिन भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। गौरतलब है कि जगन्नाथ प्रसाद कोडरमा प्रखंड के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के प्रभार का दायित्व भी निभा रहे थे। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एमआईएस कर्मी, बीआरपी, सीआरपी, एमडीएम ऑपरेटर सहित शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने उनके ...