लातेहार, जनवरी 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला के पिता सुरेश प्रसाद प्रसाद गुप्ता (70) (सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी) का निधन सोमवार की अहले सुबह रांची में इलाज के दौरान हो गई। उनका स्वास्थ्य विगत कुछ माह से खराब चल रहा था व इलाजरत थे। इनके निधन की सूचना जैसे ही फैली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सोमवार की सुबह स्वजन उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बनारस ले गए जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र पवन प्रसाद पप्पू ने दी। इनके निधन पर सीएचसी प्रभारी डॉ नीलिमा कुमारी, उप प्रमुख अश्विनी मिश्रा, डॉ मनोज कुमार, डॉ तरुण जोश लकड़ा, डॉ कंचन बाड़ा, डॉ अखिलेश्वर, डॉ प्रकाश बड़ाइक, बीपीएम अमित सिंह, देवाशीष पंडा, रमेश राम, सुमित कुमार, बीरबल भगत, त्रिलोकी सिं...