बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- सेवानिवृत्त स्टोनो के बंद घर से नकद समेत एक लाख की चोरी बीमारी का इलाज कराने परिवार के सभी सदस्य गये थे पटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी की घटना फोटो : चोरी : मगध कॉलोनी में चोरी के बाद जांच करते पुलिस पदाधिकारी । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कालोनी में डीएम कार्यालय से सेवानिवृत्त स्टोनो दिनेश कुमार सिन्हा के घर से चोरों ने नकद समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया। चोरों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया, जब पूरा परिवार इलाज के सिलसिले में पटना गया हुआ था। पीड़ित दिनेश सिन्हा ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। इसके कारण परिवार के सभी सदस्य उनके इलाज के लिए पटना में रह रहे थे। इसी दौरान चोरों ने बंद घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। नकद तीस हजार रुपये, सोने ...