समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार राय को शनिवार को रेलवे के अधिकारी व कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार कुंदन ने की। आयोजित समारोह में रेलवे स्टेशन के अधिकारी व कर्मी, आरपीएफ, जीआरपी, इंजीनियरिंग, वाणिज्य व यातायात आदि विभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक के कार्यकाल की प्रशंसा की तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की। मौके पर हाजीपुर के डीसीआई धनंजय कुमार, आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह, वाणिज्य अधीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर त्रिभुवन कुमार, एआईएसएमए के मंडल अध्यक्ष कुमार विजय, स्टेशन मास्टर सोनू कुमार, मु...