गुड़गांव, मार्च 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से जालसाजों ने रुपये जमा कराने के नाम पर करीब 94 हजार रुपये की ठगी कर डाली। साइबर थाना पश्चिम में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पालम विहार निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह ने मंसूरी में आवास के लिए booking.com पर एक अकाअंट बनाया हुआ है। उसमें उन्हें 9398 रुपये टैक्स के रूप में देने थे। उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर खोजा। एक मार्च को उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉलर ने उनसे रुपये जमा कराने को कहा। उसके बताए जाने के अनुसार 9398 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उनको रुपये जमा होने की कोई पुष्टि नहीं मिली। उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने फिर से उन पर रुपये ट्रांसफर करने का दबाव डाला और उसके कहने पर अपन...