रुडकी, जुलाई 5 -- सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी को एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त होने और नया बनाने का झांसा देकर उसके खाते से ठग ने 33 हजार रुपये निकाल दिए। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी रामकुमार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं। उनका ढंडेरा स्थित एक बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर शुक्रवार की शाम को फोन आया। जिसने उन्हें बताया कि वह एक बैंक का कर्मचारी है। उसने बताया कि आपके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो गई है। आरोपी ने बताया कि वह घर बैठे अपने एटीएम कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण करा सकते हैं। उसकी बातों में आकर रामकुमार ने ऑनलाइन नवीनीकरण कराने के लिए हामी भर दी। उसने रामकुमार के व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलकर उसमें मांगी गई जानकारी भरी तो कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से 33 हजार ...