प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के जमीन पर बनी दीवार गिरा दी गई। पीड़ित ने मनोज कुमार व उसके भांजे अनुराग के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गाजीपुर के मूल निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वायुसेना से जेडब्ल्यूओ रैंक से सेवानिवृत्त हैं। भगवतपुर में उनकी जमीन है। उनकी जमीन पर बनी दीवार गिरा दी गई है। आरोपियों ने फोन पर धमकी दी कि दोबारा बाउंड्री बनाओगे तो फिर गिरा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...