शामली, अगस्त 3 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ने पत्र देते हुए शहीद स्मारक बनवाने की मांग की है। मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से बात कर जनपद शामली में शहीद स्मारक के साथ-साथ कैंटीन बनवाने के लिए वार्ता की जाएगी। भारतीय पूर्ण सैनिक संगठन जनपद शामली के सदस्य पूर्व सैनिकों ने थाना भवन पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से जनपद में शहीद स्मारक बनाने की मांग रखी उन्होंने बताया कि जनपद शामली के निवासियों ने सेना में रहते हुए सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति पाई है। उन्हें बताया कि इसके बावजूद जनपद शामली के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई भी शहीद स्मारक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा क...