मऊ, जुलाई 2 -- रानीपुर। ब्लाक क्षेत्र ग्राम मिर्जापुर निवासी लवकेश सिंह, जो कि स्व.राजनारायण सिंह के सुपुत्र हैं, ने अपने 30 वर्षों की गौरवमयी सैन्य सेवा के बाद 30 जून को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के बाद घर आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि 19 जून 1995 को बतौर सिपाही सेना में भर्ती हुए लवकेश सिंह ने अपनी वीरता, निष्ठा और पराक्रम से अनेक मोर्चों पर देश का नाम रोशन किया। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में भी तैनात रहे। अपने अनुकरणीय सेवा कार्यों के लिए उन्हें 26 जनवरी 2025 को ऑनरेरी लेफ्टिनेंट की उपाधि से सम्मानित किया गया, जो किसी भी सैनिक के लिए अत्यंत गौरव की बात होती है। स्वागत करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान हरिराम यादव, भानु प्रताप सिंह, अमिताभ कुंवर सिंह, अभिषेक सिंह, अजि...