मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- कांटी, हिसं। पानापुर थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा में बीते शनिवार की रात चोरों ने सेना के अवकाश प्राप्त सूबेदार अवध चौधरी के घर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। मामले को लेकर गृहस्वामी ने पानापुर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात चोर छत के सहारे घर में घुसे। उसके बाद बाहर से कुंडी लगा दी। ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। सुबह नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खोला। पानापुर पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...