प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रीतमनगर में सोमवार दोपहर सेवानिवृत्त सूबेदार के जवान बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कमरे के अंदर बीयर की तीन खाली केन मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धूमनगंज थानाक्षेत्र के न्याय नगर कन्हईपुर निवासी पीएसी के सेवानिवृत्त सूबेदार राम पारस यादव का प्रीतमनगर में भी एक मकान हैं, जिसमें किरायेदार रहते हैं। राम पारस के दो बेटे और एक बेटी में दूसरे नंबर का 24 वर्षीय अमित यादव एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट था। परिजनों के अनुसार, अमित सोमवार सुबह लगभग नौ बजे अस्पताल जाने के लिए घर से निकला। हालांकि वह ड्यूटी जाने की बजाए प्रीतमनगर वाले मकान पर पहुंचा। मकान के ऊपरी तल के कमरे में अमित ने पंखे से गमछे क...