गिरडीह, फरवरी 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनो में समारोह आयोजित कर विद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक उत्पल कुमार मुखर्जी को विदाई दी गयी। समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो और संचालन प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम ने किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को बुके और उपहार देकर विदाई दी। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक की मेहनत, ज्ञान और उनके द्वारा दिए गए जीवन के महत्वपूर्ण पाठों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक सरकारी प्रक्रिया है। लेकिन एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे जीवनपर्यंत अपने ज्ञान से लोगों को प्रकाशित करते रहते हैं। इस अवसर पर रजनीकांत, अरुण कुमार साहू, रंजीत कुमार, नजीर अहमद, र...