देवघर, दिसम्बर 1 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना परिसर में रविवार शाम सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मियों ने सर्किल इंस्पेक्टर मणिलाल राणा को फूल-माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदाई समारोह के दौरान भावुक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी रामानुज सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर राणा ने 31 वर्षों तक पुलिस सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कहा कि विदाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिससे हर कर्मी को गुजरना पड़ता है, लेकिन राणा के सरल स्वभाव, अनुशासन व अपनत्व ने उन्हें सभी के बीच परिवार जैसा स्थान दिलाया। इसी कारण उनके विदा होने पर सभी कर्मी भावुक हैं। सेवानिवृत्त सर्किल इंस्पेक्टर मणिलाल राणा ने भी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में टीम...