नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिणी दिल्ली की एक 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करीब 38 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालवीय नगर निवासी पार्वती ने बताया कि नौ जून 2024 को उन्हें व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने निवेश से मुनाफा दिलाने का वादा कर उन्हें चार शेयर ट्रेडिंग ग्रुप्स में जोड़ लिया। ग्रुप के सदस्य रोजाना मुनाफे के आंकड़े और संदेश साझा करते थे। शुरुआत में पार्वती ने 10 हजार रुपये निवेश किए और धीरे-धीरे छोटी रकम लगाती रहीं। झूठे मुनाफे के आंकड़ों पर भरोसा कर उन्होंने एक महीने में करीब 37.75 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट ब...