चतरा, मई 9 -- चतरा, प्रतिनिधि। बभने गांव स्थित लघु सिंचाई विभाग के बगल में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका से चैन छिनतई कर उचक्के फरार हो गये। सेवानिवृत्त शिक्षिका सिसिलिया धान ने बताया कि वह 12 बजे दोपहर बाजार से सामान खरीदकर अपना घर वापस आ रही थी। बभने गांव स्थित लघु सिंचाई विभाग के बगल गली में घर जा रही थी। इसी बीच जैसे ही वह गली में प्रवेश की वैसे ही एक मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो युवक आये और उसके बगल से गुजर कर आगे चले गये। दूबारा मोटरसाइकिल वापस आया और गले में पहनी सोने की चैन को खींचकर तोड़ दिया और अपने साथ लेकर चलते बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...