भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सहरसा। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के अतिथि सहायक प्रोफेसर डॉ. वीणा मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर महाविद्यालय में भव्य बिदाई एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. गुलरेज रौशन रहमान ने सम्मानित करते कहा उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डा वीणा कार्य के प्रति समर्पित, कक्षा कार्य के प्रति नियमित, अपने विषय की विदूषी और महाविद्यालय के सह-शैक्षिक कार्यों मे सदैव तत्पर रहने वाली सहायक प्रोफेसर के रूप में लोकप्रिय रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्रोफेसर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकायों के सहायक प्राध्यापक, महाविद्यालय से स्थानांतरित हुए रमेश झा महिला कॉलेज एवं एस. एन. एस. आर. के एस. कॉलेज में सम्प्रति कार्यरत सहायक प्राध्यापक, महाविद...