बागपत, अक्टूबर 10 -- खेकड़ा की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में यमुना में डूबने से मौत हो गई। वह पति व बेटे की मृत्यु के बाद से अवसाद से ग्रस्त थी। पीड़ित परिजनों ने बगैर पुलिस कार्रवाई के ही उनके शव की अंत्येष्टि कर दी। खेकड़ा की पट्टी मुंड़ाला निवासी 74 वर्षीय बीना देवी करीब 12 साल पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव से सेवानिवृत्त हुई थी। परिजनों ने बताया कि बीना देवी के दो बेटे और पांच बेटी है। इनमें से बड़े बेटे शिक्षक अंकित रुहैला की पांच साल पहले सहारनपुर में रोडवेज की टक्कर से मौत हो गई थी। दो साल पहले पति लक्ष्मण सिंह रुहैला की भी बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इस वजह से उनकी दिमागी हालत सामान्य नहीं थी। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बीना देवी घर से बाहर चली गई थी। करीब तीन घंटे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तल...