गढ़वा, जनवरी 30 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री बंशीधर नगर शहर के चेचरिया निवासी सह सेवानिवृत शिक्षक सुदर्शन प्रसाद से अज्ञात लुटेरों के द्वारा 40 हजार रुपये नगद, सोने की अंगूठी व मोबाइल का सीम लूट लिये जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। घटना के विषय में जानकारी देते हुए सेवानिवृत शिक्षक सुदर्शन ने बताया कि वह एसबीआई के नगर ऊंटारी शाखा से पेंशन की राशि 40 हजार रुपये निकाल कर घर वापस लौट रहे थे। उसी बीच बैंक के निकट मौजूद अज्ञात युवाओं ने उन्हें अपने पिताजी से मिलने की बात कह कर अपने कार में बैठा लिया। उसके बाद गढ़वा की ओर ले जाने लगे। पेट्रोल पंप पार करने के बाद जब उन्हें कुछ आभास हुआ तो उन्होंने गाड़ी रोकने के लिये कहा लेकिन तेजी से गाड़ी चलाकर भगाने लगे। गढ़वा ले जाने के क्रम में अज्ञात लुटेरों ने उ...