हजारीबाग, जुलाई 26 -- चौपारण, प्रतिनिधि। आदर्श मध्य विद्यालय चौपारण में शुक्रवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चौपारण इकाई द्वारा विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई, साथ ही नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभाकर कुमार सिंह का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।समारोह का संचालन बसंत कुमार दास ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने की। शिक्षकों ने बताया कि सेवानिवृत्त हुए प्रमोद कुमार ने वर्ष 1991 में मध्य विद्यालय डेबो में योगदान दिया था और प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी से सेवानिवृत्त हुए। शिक्षा जगत में उनका कार्यकाल अत्यंत प्रशंसनीय रहा है। संघ के सदस्यों ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते ह...