लातेहार, सितम्बर 22 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शिक्षा जगत के एक मार्गदर्शक और आदर्श रहे सेवानिवृत्त शिक्षक धनसी प्रसाद (पांडेयपुरा) का रविवार की शाम निधन हो गई। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। धनसी प्रसाद ने अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षा सेवा को समर्पित किया। वे न केवल एक अच्छे शिक्षक बल्कि समाज में आदर्श व्यक्तित्व के रूप में भी याद किए जाएंगे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह 11 बजे औरंगा नदी के तट पर किया गया। वे अपने पीछे पुत्र दीपक प्रसाद और आशीष प्रसाद समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...