कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। हाटा स्थित गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्रबंध कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे, विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि एक शिक्षक अपने दायित्वों से कभी विमुख नहीं हो सकता। इनका विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को उत्तम बनाने में अभूतपूर्व योगदान है। विधायक ने कहा कि जीवन में कभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि कि एक शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। प्रबंधक अविनाश मिश्र ने सबके प्रति आभार जताया। संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उद्यांश पांडेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति...