मिर्जापुर, जुलाई 10 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बगहां गांव में मंगलवार की रात घर में घुसे चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को नशीला पदार्थ सूंघाकर आभूषण व नगदी चुरा ले गए। सुबह होश में आने से घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बगहां गांव निवासी शिवमंगल पाल सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वह बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास मकान बनवाकर अकेले ही रहते हैं। मंगलवार की देर शाम भोजन करने के बाद घर के बरामदे में सोए थे। रात लगभग बारह बजे घर में घुसे चोरों ने बरामद में सो रहे सेवानिवृत्त शिक्षक को नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिए। चोर उनकी तकिया के नीचे रखी चाबी लेकर सभी कमरे का ताला खोलकर आभूषण व नगदी चुरा ले गए। चोर घटना को अंजाम देकर जाते समय शिवमंगल का मोबाइल दूसरे स्थान पर छुपा दिए। सुबह होश ...