कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव निवासी धर्मपाल सेवानिवृत शिक्षक हैं। वह पत्नी के साथ नए मकान में रहते हैं। जबकि, पुराने मकान में उनका बेटा अपने पत्नी बच्चों के साथ रहता है। रविवार की रात खाने के बाद वह सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर संदूक का ताला तोड़कर 50 हजार रुपया नकद, करीब सवा लाख रुपया कीमत के गहने व अन्य सामान उठा ले गए। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। हालांकि, शुरुआती जांच में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...