औरंगाबाद, जुलाई 2 -- अंबा, संवाद सूत्र। नवीनगर के नाउर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नर्मदेश्वर पांडेय के निधन पर कुटुम्बा पेंशनर समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया। मंगलवार को उनके निधन के बाद बुधवार को शोक सभा आयोजित की गई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामलखन तिवारी ने बताया कि श्री पांडेय कुटुम्बा, अंबा और नबीनगर के मध्य विद्यालयों में शिक्षक रहे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई। शोक सभा में राजकिशोर पांडेय, ललन सिंह, नागेश्वर पांडेय, यदु मौआर, अलखदेव सिंह, राजेश्वर सिंह, देवनंदन राम और रामगति पासवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...