पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- हरदा, एक संवाददाता। मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ पंचायत निवासी समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक बालकृष्ण यादव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की। पंचायत की मुखिया सुफिया प्रवीण, सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष विरेन्द्र मंडल उर्फ बिट्टू सहित दर्जनों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। स्व. बालकृष्ण यादव विज्ञान के एक कुशल शिक्षक थे। वे गांव के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते थे और हमेंशा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। वे ईमानदार, सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे, जिनका समाज में विशेष सम्मान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...