बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नईसराय मोहल्ला के 84 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर पांडेय पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा लगातार उन्हें आश्वासन मिलता रहा है। लेकिन, अब तक उन्हें सेवा काल के दौरान मिलने वाली द्वितीय कालबद्ध प्रोन्नति एवं वेतन पुनरीक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके लिए वे हाईकोर्ट भी गए थे। वहां से उनके पक्ष में फैसला आया। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2001 में सहायक शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुए थे। 22 दिसंबर 1994 से उन्हें द्वितीय कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ मिलना था। साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी 2006 के पहले सेवानिवृत हुए कर्मियों को वेतन पुनरीक्षण का लाभ दिया जाना था। लेकिन, ये दोनों लाभ से अब तक वे वंचित हैं। दर्जनों बार डीईओ...