अयोध्या, जून 21 -- तारुन,संवाददाता। सेवानिवृत्त शिक्षकों के वार्षिक पेंशन वृद्धि के सेवापुस्तिका पर अंकन को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी पर सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के महामंत्री शिव मूर्ति पांडेय ने अपशब्द कहते हुए अपमानित करने का आरोप लगाया है। परिषद के महामंत्री ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र तारुन के 90 सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रकल्पित वार्षिक वेतन वृद्धि का आदेश जारी हुआ है। शिक्षकों की सेवा पंजी पर पेंशन निर्धारण अंकन न होने से लेखाधिकारी कार्यालय से फाइलें वापस आ गई। फाइलों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश यादव ने शिक्षक नागेश वर्मा के सहयोग से सेवा पंजी पर अंकन कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब इस सम्बंध में बीईओ यशवंत कुमार से फाइलों पर हस्ताक्षर कर अग्रसारित करने का निवेदन किया तो उन्होंने अपशब्द कहते हु...