लखीसराय, जुलाई 7 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय निवासी नंदेश पांडेय के 44 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार पांडेय उर्फ गौतम का असामयिक निधन रविवार के अहले सुबह इलाज के दौरान हो गया। जानकारी के अनुसार जिला के रामगढ़ चौक प्रखंड के नोनगढ़ पंचायत में आवास सहायक के रूप में कार्यरत संतोष पांडेय का शनिवार की रात तबीयत बिगड़ने की स्थिति में लखीसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। रामगढ़ बीडीओ गौतम कुमार, बड़हिया बीडीओ प्रतीक कुमार, सुपरवाइजर अमित कुमार, आवास सहायक जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मीयों और ग्रामीणों ने उनके आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...