रांची, सितम्बर 11 -- रांची। सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को संघ कार्यालय में प्रो.जेएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण पद खाली होने, कार्य संस्कृति में गिरावट आने, स्थाई कुलपति नहीं रहने से सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों में हो रही परेशानी पर चर्चा की गई। वेतन वृद्धि काटे जाने पर भी शिक्षकों ने निराशा जाहिर की। कहा कि इसपर विश्वविद्यालय प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ तो शिक्षक मजबूर होकर आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर महासचिव ए पांडेय, सचिव डॉ राम एकबाल तिवारी, डॉ केए प्रसाद, बासुदेव सिंह, उषा रानी, गुप्ता सरकार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...