प्रयागराज, अगस्त 13 -- टैगोर टाउन स्थित होटल में बुधवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय अवकाश प्राप्त शिक्षक कल्याण समिति की बैठक हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन से यह अपेक्षा की गई कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं को सुचारु रूप से उपलब्ध कराने का प्रयास करें। वर्तमान में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं। विश्वविद्यालय से यह भी अपील की गई कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों को जीवित प्रमाणपत्र देने के लिए ऑनलाइन सुविधा सुनिश्चित करें। प्रो. बीपी सिंह तथा प्रो. राम किशोर शास्त्री ने अवकाश नकदीकरण के संबंध में उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं में हुई प्रगति से अवगत कराया। प्रो. रमाचरण त्रिपाठी ने 2004 के पहले अवकाश प्राप्त शिक्षकों को ग्रेच्युटी दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रो. जनक पांडे ने सुझाव दि...