रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने प्रभारी कुलपति की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। मंगलवार को प्रो जगत नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक में प्रभारी कुलपति की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने कहा कि बार-बार आग्रह किए जाने और समय मांगे जाने के बावजूद कुलपति की ओर से उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है, जो सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति उपेक्षा का परिचायक है। निर्णय लिया गया कि अगर कुलपति का ऐसा रवैया जारी रहा, तो संगठन आगे संघर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा और उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्याओं के समाधान का प्रयास करेगा। बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके तहत संगठन के कोषाध्यक्ष का कार्यभार अब डॉ एसएन पाल को सौंपा गया, ...