जामताड़ा, मार्च 2 -- जामताड़ा। समग्र शिक्षा अभियान जामताड़ा के सभागार में शनिवार को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति की ओर से करमाटांड प्रखंड के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की, नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहलीडीह के मधुसूदन राय, मिहिजाम अंचल के प्राथमिक विद्यालय मोजराडीह के शिक्षक सुखसागर राय, नाला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक वैद्यनाथ पाल और मिहिजाम अंचल के सहायक अध्यापक उज्जवल मजूमदार सहित पांच शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होने सेवानिवृत्त शिक्षकों और सहायक अध्यापक को शॉल, डायरी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डीएसई ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत...