छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को समय पर सेवान्त लाभ उपलब्ध कराना अब सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने शुक्रवार को सारण समेत सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों का असर सारण जिले में भी दिखने लगा है, जहां जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को अपराह्न पांच बजे तक संबंधित माह में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को सभी सेवान्त लाभों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रमंडल और जिला स्तर पर अग्रिम कार्रवाई अनिवार्य की गई है। निर्देश के अनुसार दिसंबर 2026 तक सेवा न...