सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जिला कार्यसमिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय इकाइ‌यों के अध्यक्ष, मंत्रियों की वैठक जिला कोषागार के सभागार में की गई। बैठक में नेशनल वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष क्रांति कुमार गुप्त ने बताया कि 2006 से 2012 के बीच सेवा निवृत्त शिक्षकों में अधिकतर लोगों को नोशनल वेतन वृद्धि बकाया सहित भुगतान हो गई है। कोषाधिकारी से शेष लोगों को भुगतान की मांग की गई। बताया कि 2013 से 2015 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों का नोशनल वेतनवृद्धि अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन बस्ती मंडल बस्ती के यहां वाधित है। इसके बाद राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 11 वर्ष करने तथा 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में बढ़ोत्तरी क्रमश पांच, 10, 15 प्रतिशत करेले की मांग की गई। ...