पिथौरागढ़, जून 15 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने शिक्षा विभाग के खिलाफ रिटायर शिक्षकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों का समय से भुगतान नहीं होने पर आक्रोश जताया है। इस संबध में जल्द जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या बताने का निर्णय लिया है। नगर के टकाना रामलीला मैदान में राजकीय पेंशनर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक हुई। इसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दो साल से अधिक समय से सेवानिवृत्त शिक्षकों के पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों का समय से भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि विभाग अलग-अलग तरीके से परेशान करने का काम कर रहा है। इस दौरान अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी व सचिव कैलाश पुनेठा ने दीवानी राम,पदम सिंह फर्स्वाण, गिरीश चंद्र खर्कवाल, कृष्णानंद भट्ट, भानदेव भट्ट, डॉ.राजेंद्र प्रसाद पाठक, डॉ.प्रमोद कुमार...