गोड्डा, सितम्बर 8 -- गोड्डा। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की गोड्डा इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों के लिए गुलजारबाग स्थित कलाली रोड में अवस्थित माध्यमिक शिक्षक भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक माधवचंद्र चौधरी, मो. सिराजुद्दीन तथा शिक्षिकाएँ डॉ. मधुलिका मेहता और नीलू सिंह के साथ मो. फिरदौस, रविन्द्र सिंह, सुरेंद्र यादव और सुरेंद्र प्रसाद को संघ के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान माधवचंद्र चौधरी ने संघ पदाधिकारियों को संघ भवन का मूल दस्तावेज प्रदान किया। वहीं डॉ. मधुलिका मेहता ने संघ भवन...