दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। लनामिवि में सेवानिवृत्त शिक्षक आठ दिसंबर को मंहगाई भत्ता के बकाये के अविलंब भुगतान के साथ अन्य मांगों को लेकर धरना देंगे। लनामिवि पेंशनधारी शिक्षक संघ के जिला संयोजक प्रो. शारदानंद चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में माह नवंबर 2024 से अद्यतन वेतन-पेंशन से संबंधित भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई, एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2020 की अवधि में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की ग्रेच्युटी एवं अर्जितावकाश के सातवें वेतनमान में बकाया राशि के भुगतान, वेतनांतर, 34 फीसदी मंहगाई भत्ता के उपरांत 50 फीसदी महंगाई भत्ता के विभिन्न किश्तों का बकाया तथा अर्जितावकाश के भुगतान की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...