चंदौली, नवम्बर 3 -- चंदौली, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिसद की ओर से सोमवार को सदर बीआरसी पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार और लेखाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों और पेंशनरों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता हैं। वह अपने जीवन काल तक अनुभव और ज्ञान से समाज को सींचता है। साथ ही पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज में अपने कर्तब्यों को निभाता है। शिक्षक बच्चों को न केवल ज्ञान प्रदान करता है। बल्कि उनके अंदर नैतिकता संस्कार और सामाजिक मूल्यों का भी संचार करता है। कहा कि पेंशन से संबंधित पेंश...