अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पेठिया गांव निवासी सेवानिवृत्त वायु सैनिक संतोष कुमार श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज देने के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी से शिकायत करते हुए पूर्व सैनिक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनका छोटा भाई आनंद श्रीवास्तव उर्फ बबलू व उसका पुत्र अमन श्रीवास्तव पैतृक आवास व जमीन के बंटवारे के लिए आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। भाई की पत्नी उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देती है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...