हरिद्वार, अगस्त 31 -- सेवानिवृत्ति वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति हरिद्वार की बैठक में मूल पेंशन में वृद्धि सहित कई प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए गए। रविवार को ललतारो वन कुटीर परिसर में हुई बैठक में देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर एवं सहारनपुर जनपदों से सेवानिवृत्त वन कर्मी शामिल हुए। सेवानिवृत्त रामपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह चौहान, लोकेन्द्र सिंह नेगी एवं सुरेंद्र दत्त भट्ट को समिति की सदस्यता ग्रहण कराई गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने की। एनसी गोयल ने बताया गया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल कितने भी पुराने हों, तो भी प्रक्रिया पूर्ण कर प्राप्त किए जा सकते हैं। बैठक में कम्युटेशन कटौती 11 वर्ष करने, पेंशनर की 65 ,70 एवं 75 वर्ष की आयु होने पर क्रमशः 5 व 10 एवं 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की जाए। सेवानिवृत्त वन अधिकारियों, क...