गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम में चार साल पहले इफ्को चौक के पास सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल तौहीद मोनिफ को साढ़े छह लाख का मुआवजा मिलेगा। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पुनीत सहगल ने मुआवजा देने का आदेश दिया है। सेक्टर-70 निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल तौहीद मोनिफ ने अपनी याचिका में बताया कि यह घटना 23 जनवरी, 2021 को शाम के समय हुई थी। वह अपने घर से टैक्सी में दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 जा रहे थे। इफ्को चौक के पास एयरटेल बिल्डिंग के नजदीक एक खराब ट्रक सड़क के बीच में खड़ा था। ट्रक में न तो पार्किंग लाइट जल रही थी और न ही कोई सुरक्षा उपाय लगाया गया था। इसके चलते उनकी टैक्सी उस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल मोनिफ और टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद...