हल्द्वानी, जून 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को सेवानिवृत्त लेखाकार हरीश डबराल की मांगों के समर्थन में प्रशिक्षण व सेवायोजन निदेशालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद निदेशक संजय कुमार के साथ हुई वार्ता में यह तय हुआ कि डबराल के प्रकरण पर 10 दिनों में पुनर्विचार किया जाएगा और इसके लिए कमेटी का गठन होगा, जिसमें डबराल को भी आमंत्रित किया जाएगा। समझौते के बाद डबराल ने 10 दिन के लिए धरना स्थगित करने का पत्र सौंपा। धरना स्थल पर आयोजित सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने कहा कि किसी भी पेंशनर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्य संयोजक रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि जुलाई 2002 में शासन के निर्देश पर समायोजित किए गए डबराल को सेवा के दौरान कोई न्याय नहीं मिला। वार्ता में लीलाधर पा...