हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। प्रशिक्षण व सेवायोजन निदेशालय से सेवानिवृत्त लेखाकार हरीश डबराल के सेवा संबंधी लंबित मामलों के निस्तारण के लिए सोमवार को निदेशक संजय कुमार की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक आयोजित हुई। हरीश डबराल ने विस्तारपूर्वक अपना पक्ष रखा। वित्त अधिकारी द्वारिका प्रसाद, संयुक्त निदेशक मनमोहन कुडियाल, प्रधानाचार्य श्रेणी नितिन कुमार, सहायक निदेशक पीके. जोशी व डेयरी विकास विभाग के वित्त अधिकारी नवीन बहुगुणा बतौर सदस्य उपस्थित रहे। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पांडे व पेंशनर्स एक्टिव टीम के संयोजक रमेश चंद्र पांडे ने मामले में कार्यवाही शुरू करने के लिए निदेशक संजय कुमार का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...