कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- तहसील सभागार में शुक्रवार को लेखपालों के सेवानिवृत्त होने पर एसडीएम आकाश सिंह की मौजूदगी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जितेंद्र श्रीवास्तव और नीरज श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर अंगवस्त्र, रामायण, छाता और अन्य उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गई। एसडीएम आकाश सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति होकर भी सेवा करते रहें, यह बड़ी बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष रीतेंद्र सिंह और तहसील मंत्री दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान पाल ने किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सरफराज हुसैन, हर्षनाथ दुबे, ओम प्रकाश गुप्ता और लेखपाल पंकज सिंह, पदमेश शुक्ला, सतीश चंद्र, रबी सिंह, प्रभाकर पांडेय आदि लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...