कोडरमा, दिसम्बर 31 -- झुमरी तिलैया। बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में कार्यरत धनुकी प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर 31 दिसंबर को झुमरी तलैया पावर सब स्टेशन में एक विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार, एसडीओ गजेंद्र टोप्पो समेत कई जेई मौजूद थे। इस मौके पर उनके 25 वर्ष की कार्यकाल की सराहना करते हुए लोगों ने उनके आगे के जीवन शांति व सुखमयी होने की कामना की। मौके पर उन्हें शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि रिटायर्ड धनुखी प्रसाद 2002 से बिजली विभाग में अपना योगदान दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...