अमरोहा, मई 4 -- सोने के सिक्के खरीदने की बात कहते हुए दो महिलाओं ने सेवानिवृत लाइनमैन की पत्नी को झांसे में लेकर आठ लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। महिला ने सिक्कों की गुणवत्ता चेक कराई तो उसे अपने साथ ठगी की जानकारी हुई। तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर की बैंक कालोनी निवासी सेवानिवृत लाइनमैन रामौतार शर्मा ने किसी काम के लिए अपनी पेंशन पर लोन कराया था। घर में आठ लाख 40 हजार रुपये रखे थे। इस बीच गुरुवार को दो महिलाएं मोहल्ले में देशी घी बेचने आईं। उन्होंने रामौतार शर्मा की पत्नी उमा शर्मा को झांसे में ले लिया व सोने के सिक्के सस्ते दामों में खरीदने की बात कही। इस पर उमा शर्मा ने घर में रखे आठ लाख 40 हजार रुपये महिलाओं को देकर उनसे सिक्के ले लिए। महिला ने सिक्कों की गुणवत्ता चेक कराई तो वह नकली निकले। जानकारी पर उन्होंने परिव...