लखनऊ, जुलाई 26 -- पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बादशाहनगर शाखा की मासिक बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया गया। बैठक में शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार निरंजन, शाखा मंत्री अजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय पाल सिंह, जहीर अहमद, भृगुनाथ, हरिश्चंद लाल, शिव भगवान, राम विलास, रामधीरज, नबीउल्लाह खान, अहमद अली, अब्दुल जब्बार खान, राजेंद्र कुमार मिश्रा आदि रहे। एसोशिएशन की सितंबर में संभावित वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। सदस्यों में अप्रैल-जून 2025 की पेंशनर्स बुलेटिन भी वितरित की गई। इसके पश्चात बादशाहनगर शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएस /बीएनजेड से उनके चैंबर में मिल कर सुझावों और मांगों से अवगत कराया। इसमें मंडल चिकित्सालय में फिजिशियन की नियुक्ति, मैक्स/गोमतीनगर अस्पताल तथा वन बीट अस्पताल/भीरा को पूर...